धूल में था पर टीम इंडिया को अब मिला है नया बब्बर शेर!




वरुण चक्रवर्थी पर बात करना तो बनता है। हर कोई बल्लेबाज़ों की ही बात करता है। पर गेंदबाज़ों के बग़ैर आप मैच कहाँ जीत सकते हो। अब जब वरुण ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दूसरे T20 मैच में पाँच विकेट निकाले हैं, तो उनके बारे में और जानने की ज़रूरत है। सबको मालूम है कि वरुण कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में खेलते हैं। सबके ये भी मालूम है कि वो उनके स्टार स्पिनर हैं। और वो इसलिए क्योंकि उनकी गेंद को समझ पाना मुश्किल है। मिडल ओवर्स में, यानी एक T20 मैच में 7 से 16 ओवर के बीच में वरुण काफ़ी घातक साबित हो सकते हैं। अभी तक उनका ट्रैक रिकॉर्ड यहीं दिखाता है । आईपीएल में उनका मिडल ओवर्स में इकॉनमी रेट सात रनों का है। तमिल नाडु प्रीमियर लीग में छह रनों का। और इंडिया के लिये तो वो अपने ओवरों में छह से भी कम रन देते हैं। साथ ही साथ विकेट भी काफ़ी निकालते हैं। मज़े की बात आपको हम ये बता दें कि वरुण एक इंजीनियर ज़रूर हैं। पर एक आर्किटेक्ट भी। ऐसा टैलेंट कहाँ जल्दी में दिखने को आता है। इसको तो ODi क्रिकेट में चैम्पियंस ट्रॉफी में भी खिलाना चाहिए।